How to earn money on YouTube?

YouTube से पैसे कैसे कमाऐ?


YouTube channel से पैसे कमाने के ये है 5 आसान तरीके । 

हल्लो दोस्तों, क्या आप एक youtuber है? क्या आपका कोई YouTube channel हैं? तो आज हम आपको 5 ऐ से तरीके बताने जा रहे है जिसे आप अपने YouTube channel से बोहोत पैसे कमा सकते है और तो चलिये शुरू करते है।

क्या आपको यूट्यूब पर अभी तक सक्सेस फुल नहीं हो पाये? अगर आप यूट्यूब पर बहुत मेहनत करके अच्छे अच्छे वीडियोस डालते हो। लेकिन फिर भी आपको व्यूज और सब्सक्राइबर नहीं मिलते। तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। सभी की चाहत होती है कि वो खुद को दूसरों से बेहतर साबित करें। 
लेकिन बाजार में उपलब्ध चीजों को देखते हुए खुद को बेहतर साबित कर पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में आपकी मदद करेगा एक ऑनलाइन कोर्स जिसका नाम है यूट्यूब मास्टरी बंडल। इस कोर्स में आपको सिखाया जाएगा कि आप किस तरह के वीडियो बनानी चाहिए और कैसे वीडियो को Edit करना हैं। इसमें दोस्तों आपको 5 कोर्सेस मिलेंगे। ये 5 कोर्सेस आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपना YouTube channel ग्रो कर सकते है और एक यूट्यूब सुपरस्टार बन सकते हैं। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है। 


यूट्यूब सीक्रेट: थंबनेल और ग्राफिक्स (Thumbnail & Graphics)

थंबनेल दोस्तों एक ऐसी चीज है जो आपके वीडियो को उठा भी सकती है और गिरा भी सकती है। इसलिए हमें अपने वीडियो के लिए बहुत ही अट्रैक्टिव और आसान थंबनेल बनानी चाहिए। आप प्रत्येक वीडियो के लिए किन थंबनेल का इस्तेमाल करेंगे ये संमझना बहुत ही important है Q की यही वो चीज होती हैं जो आपके वीडियो को YouTube search मे लाता है इसलिए ध्यान रखे की आप जो भी thumbnail रखे वो अर्ट्रैटिव और आसान होना चाहिये ।चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। इस कोर्स में आपको यह सिखाया जाएगा।

यूट्यूब चैनल: वीडियो के जरिए कैसे कमाए पैसे (Earn Money from Videos)


यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करके पैसे कमाया जा सकता है ये बात लगभग सभी को पता है। लेकिन फिर भी सभी इसमें कामयाब नहीं हो पाते। क्योंकि इसमें सक्सेस पाने के लिए वीडियोस का वायरल होना जरूरी होता है। वायरल होना कोई कला नहीं है बल्कि एक विज्ञान है। 
यह कोर्स आपको सिखाएगा कि यूट्यूब चार्ट के टॉप पर कैसे पहुंचें। साथ ही आप यह भी सीखेंगे कि उन वीडियो को कैसे हटाएं या रिपोर्ट करें जो आपके कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहे हैं।

यूट्यूब मार्केटिंग वीडियो प्रोड्क्शन और SEO:

यूट्यूब दोस्तों इतना भी आसान नहीं है। की आपने वीडियो अपलोड की और पैसे कमाने लगे। इसमें आपको SEO करना होता है, मार्केटिंग करनी होती है। वीडियो के मार्केटिंग के लिए एक सूत्र (फार्मूला) है, जो आपको यहां हम सिखाएंगे। 

इसके अलावा आप यहां सीखेंगे कि अपने वीडियो को प्लान और स्ट्रक्चर कैसे करें। साथ ही मास्टर SEO तकनीकों के बारे में भी जान पाएंगे। ताकि आप ट्रैक कर सकें कि कौन सी तकनीके आपके लिए काम करती हैं और कौन सी नहीं।

यूट्यूब पर अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाएं (How to Promote your Channel or Business on Youtube)

अगर आप एक बिज़नेसमैन है तो यूट्यूब की मदद से आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है। बिजनेस को और बढ़ाने में यूट्यूब चैनल मददगार साबित हो सकता है। यह कोर्स आपको एक बेहतर वीडियो बनाने का तरीका बताएगा। आप यहां सीखेंगे कि यूट्यूब चार्ट्स में सबसे टॉप पर कैसे पहुंचें और अपने सब्सक्राइबर्स को कैसे बढ़ाएं।

यूट्यूब पर एक महीने में $ 2000 कैसे कमाएं (How to Earn $ 2000 from YouTube)


हर कोई सोचता है ज्यादा पैसे कमाने कि। यूट्यूब में भी लोग ऐसा ही सोचते है कि बस एक वीडियो डाले और बहुत से पैसे कामना शुरू करदे। यूट्यूब में सक्सेसफुल होने के लिए खास बातें पहले ही बता दी गई हैं। यह कोर्स आपको सिखाएगा कि उन्हें कैसे खोजना है। इसके अलावा आप सीखेंगे कि यूट्यूब के जरिए कैसे ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। भले ही आपको वीडियो प्रोडक्शन का कोई अनुभव न हो।

तो दोस्तो, मुझे उम्मीद है की आप समझ गये होंगे की ब्लॉग क्या है? | Blogger क्या है? | Blogging क्या है? इसके अलावा अगर आपको कोई daut है या आपको कोई चीज समझ ना आई हो, या फिर आपका कोई सवाल हैं तो आप हमे हमारे Social Mesia प्लेटफॉर्म पर भी फॉलो करके हमे direct message कर सक्ते है या comment के जरिये पूछ सकते है. आप हमारे Contact Us पेज मे जा कर वहां दिये गये फॉर्म को भर कर भी हमसे संपर्क कर सकते हैं.