What is Blogging?
Blogging से पैसे कैसे कमाऐ?
Blogger क्या हैं ? What is Blog | Blogger & Blogging ? Janiye Hindi me
Hello Dosto, Blogger Kya Hai (What is Blogger) ? Blog kya hai (What is Blog) ? And (What is Blogging) ? ये 3 सवाल हर उन user's के लिए important है जिन्हे Blog के बारे मे नही पता, या जो Blog तो बनाना चाहते है लेकिन उन्हे blogging के बारे में ज्यादा जानकारी knowledge नही है.
तो दोस्तो,| Blogger | Blog | Blogging इन तीनो पर पुरी सीरीज बना रहा है. blog पे ये हमारा पेहेला अर्टिकल है जिस्मे मैन आपको अच्छे से समझने कि कोशिश करूँगा Blog, Blogger, और Blogging के बारे मै, की ये क्याहैi. और ये कैसे work कर्ता हैं. और इसके क्या फ़ायदे है.
Next Article मे हम सीखेंगे कि Blogger पर Blog कैसे बनते है. तो चलिए दोस्तो, शुरू करते हैं।
वैसे तो दोस्तो, आप सभी को Blog के बारे मे थोड़ा बहुत कुछ पता ही होगा, लेकिन एक समय था जब आप Blog word पहली बार सुने होंगे, आज भी ऐसे बहुत से लोग है जो Blog Word तो सुने है, पर उन्हे Blog के बारे मे ज्यादा कुछ नही पता. आज Take knowledge free इस Article मे आपको Blog के बारे मे अच्छे से detail मे बताने जा रहा हैं.
ब्लॉग क्या है ? (What is Blog) ?
दोस्तो अगर हम आसान भाषा मे कहें तो Online Writing को Blog कहते है. अब हम इसे थोड़ा detail मे समझ लेते है, मान लीजिये कि आपको writing का शौक है, आपको लिखना पसंद हैं और आप अच्छा लिख लेते है, तो आप Internet पर भी लिख सकते है. और पैसे भी कमा सक्ते है Online आप कुछ भी लिखते हैं, जैसे की किसी एक्टर, Cricket, Place के बारे मे या फिर किसी चीज का tutorial देते है. तो इसे ही Blog कहते है.
Blog एक Platform है जिस पे आप किसी भी subject/topic par (e.g. Tech Tutorial, Recipes, Online Services, Education, Etc.) Online लिख कर publish कर सकते है. इसके अलावा आप अपने personal interest, daily routine पर भी article या post लिख सक्ते है. आपको बता दे की ये बिल्कुल वैसा hi है जैसा पुराने जमाने के लोग अपने insidents एक dairy मे लिखा करते थे.
दोस्तो, अगर बिल्कुल simple language मे कहें तो Blog एक Book लिखने की तरह है. बस फर्क सिर्फ इतना है की book offline लिखा जाता है, और Blog online लिख कर publish किया जाता हैं.
Blogger क्या है ? (What is Blogger?)
In Simple word, Blog लिखने वाले person को Blogger कहते है. मतलब ये की Blog पर जो बन्दा post/article लिखता है, जो बन्दा blog को बनाता है, (start कर्ताहैंi), जो बन्दा blog को manage कर्ता है उसे blogger कहते है. चलिए एक example से समझ लेते है, मान लीजिये कि आप एक blog बनाना चाहते है, अपने एक blog create किया और उस पर आप post लिखते है, मतलब ये की आप इस ब्लॉग के owner है, तो इस case मे आपको blogger काहा जायेगा.Blogging क्या हैं? (What is Blogging?)
In Short, Blogger अपने ब्लॉग मे जो भी work कर्ताहैi, उसे Blogging कहते है. चलिये अब इसे अच्छे से समझते है, Blogger अपने blog पर post/article लिखता है, पजेस् बनाता है, comments का reply कर्ता है, setting सही कर्ता है, blog को manage कर्ता है, मतलब ये की blog बनाने वाला person अपने blog मे जो भी work कर्ता है, उस पूरे process को blogging काहा जाता है.
उम्मीद करते है की आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
अगर आपका कोई सवाल है ? तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा TK को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है। हम आपके लिए ऐसेही काम की जान कारी लाते रहेंगे। बस इसके लिए आपको हमारी Website पर Visit करते रहना होगा।
हमारी Website पर Visit करने के लिए। और अपना कीमती समय देकर ईस पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका।
धन्यवाद 🙏 / Thanks 🤗
0 Comments