Blogger ब्लॉग के 404 Page Not Found Error को Fix कैसे करें | Blogger Tips & Tricks
Blogger ब्लॉग के 404 Page Not Found Error को Fix कैसे करें | Blogger Tips & Tricks
हेल्लो दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर है या आपकी एक वेबसाइट है , तो आपको भी 404 Page Not Found Error की समस्या हुई होगी. ये समस्या सभी ब्लॉगर की है. और इसे हमें हलके में नहीं लेना चाहिए. ये एक गम्भीर समस्या है. इसकी वजह से आपके ब्लॉग को नुकशान हो सकता है. इससे आपके विसिटर्स भी कम हो सकते है. और इससे आपकी earning भी कम हो सकती है. इसलिए अगर आपने ब्लॉग में 404 Page Not Found Error आती है तो इसे तुरंत फिक्स (Fix) करें. इसे फिक्स (Fix) करना बहुत जरूरी है. तो इसलिए आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की 404 Page Not Found Error को कैसे Fix करते है. चलिए सबसे पहले हम जान लेते है की 404 Page Not Found क्या है?
जब आप अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट को डिलीट (Delete) या किसी पोस्ट की लिंक (Link) को बदल देते है. और किसी विजिटर के द्वारा उस लिंक पर क्लिक करने पर 404 Page Not Found का पेज ओपन होता है. मान लीजिये आपने अपने ब्लॉग के किसी पुराने पोस्ट की लिंक बदल दी है. और अब आप नए पोस्ट में उसी पुरानी पोस्ट का लिंक दाल देते है. तो अगर कोई विजिटर आपके इस पुराने पोस्ट पर क्लिक करते है. तो उसे 404 Page Not Found Error शो (Show) होगा. आपको बता दें, इससे आपके विसिटर्स को प्रॉब्लम होती है. और वो आपके ब्लॉग को छोड़ सकते है. इससे सर्च इंजन पर तो कोई प्रभाव नहीं पड़ता है , लेकिन ट्रेफिक पर बहुत बुरा असर पड़ता है. और आपके ब्लॉग के व्यूज कम होने लगते है. और कमाई भी कम हो जाती है.
ब्लॉगर ब्लॉग में 404 Page Not Found Error चेक (Check) कैसे करें ?
आप में से बहुत से इसे ब्लॉगर होंगे जिन्हें 404 Page Not Found Error कैसे चेक करते है , ये नहीं पता तो हम आपको बहुत ही आसान तरीका बतायेंगे. बस आपको मेरे बताये गए सभी Steps को फॉलो करना है. और उसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग की 404 Page Not Found Error को चेक कर पाएंगे.
1) सबसे पहले "Google Search Console" ओपन करें. और अपने "ब्लॉग" पर क्लिक करें.
2) अब "Crawl" पर क्लिक करें.
3) उसके बाद "Crawl Error" पर क्लिक करें.
4) अब आप देख सकते है की आपके ब्लॉग में कितनी 404 Error शो हो रहे है.
5) अब आपको निचे "404 Error" वाले लिंक दिख जायेंगे , उसे आपको "Copy" करना है.
1) सबसे पहले ब्लॉगर में लॉग इन करें और "Dashboard" में जाए.
2) अब "सेटिंग्स (Settings)" में जाए.
3) अब "Search Preferences" पर क्लिक करें.
4) अब "Custom Refirects" के सामने "Edit" पर क्लिक करें.
6) अब "From" के सामने Google Search Console से कॉपी किये गए लिंक को पेस्ट (Paste) करें.
7) अब "To" के सामने आप अपना नया URL डाले , जिसे आप 404 Page Not Found के जगह Redirect करना चाहते है.
8) उसके बाद "Parmanent" के सामने वाले बॉक्स में "Tick" करदे.
9) अब SAVE पर क्लिक करें. और उसके बाद "Save Changes" पर क्लिक कर दें.
तो दोस्तों, इस तरह से आप ब्लॉग के 404 Page Not Found को आसानी से Fix कर सकते है. उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. और मेरे बताए गए सभी स्टेप्स आपको समझ में आ गए होंगे. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है. इसके अलावा आप हमारी website को dayly visite कीजिये जिससे की आपको हमारे सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार मिलती रहे.
हमारी website को visite करने के लिए और हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका।
धन्यवाद 🙏 / Thanks 🤗
0 Comments