Blogger मे Custom Domain कैसे Add करे | How To Add GoDaddy Custom Domain On Blogger.
Hello दोस्तो, जब हम Blogger पर नया blog बनाते है तो उस समय हम Blogger का subdomain यानी blogspot.com use करते है. लेकिन अगर blog को जल्दी ग्रो करना है तो हमे अपना खुदका Domain purchase करना पड़ता हैं।
जब आप नई blog बनाते हैं तो उस समय आप blogger का subdomain चुनते है. Blogger का subdomain आपको इस तरह से मिलेगा - [www.YourBlogName.blogspot.com] ये बिल्कुल फ्री होता हैं. लेकिन इसमे blogger का watermark होता है. और subdomain से visiters हम पर trust नही करते हैं।इस वजह से हमे Domaine Bye करना बहुत जरूरी हो जाता है।
इसलिये हमे अपना खुद का Domain Purchase करना चाहिए. और Blogger पर Custom Doamin Add करने का option भी Available hai. तो चलिये आज हम सीखते हैं की Blogger पर Custom Domain कैसे Add करते हैं.
Blogger पर Custom Domain Add करने के लिए सबसे पहले आपको एक Domain Purchase करना होगा. Domain आप कहीं से भी buy कर सक्ते है. Internet पर आपको बहुत से options मिल जायेंगे जैसे की - Godaddy.com, BigRock, Hostgator, Bluehost, Etc. इनमे से सबसे सस्ता और बेस्ट है GoDaddy. तो आप GoDaddy से Doamin Buy कर सक्ते है.
#Setup Custom Domain On Blogger
तो सबसे पहले आप एक Domain Purchase कर लीजिये. मान लीजिये की अपने GoDaddy से Domain Buy किया है. अब हमे इस domain को अपने blogger मे add करना है. तो इसके लिए हमे अपने ब्लॉग मे Login करना है और Dashboad मे जाना हैं. उसके बाद नीचे दिये गये steps को follow करना है :
1) Blogger >> Login >> Dashboard.
2) Settings >> Basic.
3) Ab Blog Address पर "Set Up a third party URL from your blog" पर click करना है.
7) Login / Sign In होने के बाद आपको DNS पर click करना हैं.
10) Type मे CNAMEs Choose करेंगे >> और वो दोनो CNAMEs जो आपको blogger मे मिले थे उसे यहाँ add करेंगे.
11) दोनो CNAMEs Add करने के बाद अब आपको 4 A record add करने है. मतलब ये की 4 Google के I.P. Address add करने है.
12) जिसमे आपको Type मे A >> Name me @ >> और value मे ये 4 IP Address one by one add करने हैं.
i) 216.239.32.21
ii) 216.239.34.21
iii) 216.239.36.21
iv) 216.239.38.21
13) सभी Records add करने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा ↓↓↓↓↓↓
अब दोस्तो आपका Custom Domain add हो गया है. बस आपको Active होने का wait करना होगा. जैसे hi Active हो जाता हैं वैसे ही आपको एक last step करना होगा.
Blogger पर जहा error आ रही थी वही पर Active हो जाने के बाद error हट जायेगा और नया option दिखेगा Redirect का. आपको Redirect को tick कर देना हैं. जिसे बिना www लगाये भी आपकी blog open हो जायेगी.
जैसे ही सभी records update हो जायेंगे वैसे ही आपके blogger पर जो error आ रही थी वो भी हट जायेगी. आपको बस Refresh करना हैं और Save के button पर click करना है. Custom Domain Active हो जाने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा.
पोस्ट पसंद आई हो तो please ईस post को आगे भी share करे. इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या daut है तो आप हमे comment करके पूछ सक्ते है. और Take knowledge को अभी तक Follow नहीं किया है तो अभी Follow कर लीजिये. जिससे की हमारी सभी नये post की जानकारी आपको मिलती रहे.
अपना कीमती समय देने और हमारी Post को पढ़ने के लिए आपका।
Thanks 🤗 / धन्यावाद 🙏
0 Comments