How To Change Blogger Templates (Theme)?How to Customize Our Theme and Templates?



Blogger की Theme(Template) को कैसे Change और customize करे | How To Change Blogger Templates (Theme) and. How to Customize Our Theme and Templates?

Hello दोस्तो, Blog तो हर कोई बना सक्ता हैं, लेकिन Blog को manage कर पाना सबसे बड़ा challenge होती है. बहुत से नये bloggers, Blog मे बहुत मेहनत करते है. और Article लिखते हैं. लेकिन traffice ही नही मिल पाता. और वो सोचते हैं कि Succuss नही हो पाएंगे ईस field मे, लेकिन ईसा नही हैं. एक ना एक दिन उन्हे success जरूर मिलेगी. Blogging मे Success चाहिए तो हमे Patience रखना बहुत जरूरी हैं. और अगर हमे traffic नही मिल  रहा हैं, तो हम जरूर कहीं कोई गलती कर रहे हैं. हम छोटी छोटी गलतियां करते हैं और उनपर हमारा ध्यान नही जाता. जिसे SEO friendly post नही लिखना. या blog कि template responsive नही होना, या ऐसे ही बहुत से छोटी छोटी गलतियां कर देते है।


आपको बता दे की, किसी भी blog के लिए SEO जितना important होता हैं उतना ही Template भी important है. Responsive Template चुनना, SEO Friendly Template होना, मोबाइल Friendly Tempalte होना, और भी इस तरह के कई points हैं Templates से related जिसे हमे ध्यान मे रखना चाहिए. इसलिये मैं आपको आज ईस post मे बताऊंगा की Blogger Blog मे हम Custom Templates को कैसे Upload करते है. अगर आप भी एक नये Blogger हैं और आपका blog BlogSpot मे हैं. तो इस post को पूरा पढ़िये, क्योंकि ये post आपकी help कर सकती हैं. ईस post मे मैं बताऊंगा - Template कैसे इंस्टॉल और change करते हैं, Template का backup कैसे ले. Template कैसे upload करे.सबकुछ।


Template क्यों Change करे?


अगर आपको अपने blog मे ज्यादा traffic चाहिए तो आपको अपने blog की Template को change करना होगा. क्योंकि जब आप Blogspot मै blog बनाते hai तो blogger का default template use करते हो. और default template मे कोई widget अच्छा नही होता, ना ही उसमे header या footer होगा. और Home page भी कुछ खास नही होगा. और आपको अपने visitors को एक अच्छे design के साथ अपने blog को दिखाना हैं. इसलिये blog के template को change करना जरूरी होता हैं. अपने blog को SEO friendly बनाने के लिए भी template को change करना जरूरी है. और आप जो custom template use करेंगे उसमे बहुत से extra features मिलेंगे. जैसे की Header, Social Share Button, Subsribe Widget, Stylish Navigation ,Sidbar aur footer. इसे visitors को आपका blog ज्यादा पसंद आयेगा.


Website की design and template ऐसा होना चाहिए, जिसे की आपकी blog बिल्कुल साफ सूत्री दिखे. Home page बिल्कुल clean हो, Background को कोई image नही होनी चाइये. Sidebar मे बेकार और useless widget नही होनी चाहिए. और SEO friendly तो जरूर होनी चाहिये. Blog मै ज्यादा लोड नही होनी चाहिये, इसलिये ऐसा template choose करे जो तुरंत load हो जाये. Loading मे ज्यादा समय ना ले. और मोबाइल friendly भी होनी जरूरी है. तो इसलिये आपको Custom Templates को use करना जरूरी है.


Blog का Backup कैसे ले?


Blog का Backup लेना जरूरी होता है. क्योंकि मान लीजिये आप अपने blog की template change कर रहे है. और उसी समय Internet Disconnect हो जाये, या कोई error आ जाये. तो आपकी नई template install नही होगी, और पुरानी template खराब हो जायेगी. इससे आपकी blog का design खराब हो जायेगा. और data भी lost हो सक्ता है. इसलिये नई template upload करने से पहले Blog का Backup जरूर ले ले. Blog का Backup लेना बहुत easy हैं, Uske लिए कुछ steps होते है, जोकि नीचे दिये गये है. आप उन्हे follow करके आसानी से अपने blog का backup ले सक्ते है.


1) सबसे पहले अपने blog के dashboad मे जाये.


2) Template / Theme पर click करे.


3) Top Right मे Bckup / Restore पर click करे.


4) Download Theme पर click करे.




Blog की Template कैसे चेंज करे


यहाँ तक पढ़ कर आप समझ गये होंगे की हमारे लिए अपने Blog की Template को change करना कितना जरूरी है. Blog मे custom template use करने से हमे ज्यादा traffic मिलता हैं. लेकिन template Responsive और SEO friendly hona chahiye. तो चलिये हम सिख लेते है की हम अपने blog मे Template कैसे change करेंगे या कैसे upload करेंगे. इसके लिए नीचे दिये गये steps को follow करे.



1) सबसे से आप अपने computer मे उस Template को सेव या download  कर ले जिसे आप अपने blog मे upload करना चाहते हैं.

2) अब अपने blog के Dashboad मे जाये.

3) अब Template / Theme मे जाये.

4) Backup / Restore par click करे.

5) पहले Backup के लिए Download Theme पर click kare.

6) उसके बाद "Choose File" पर click करे.

7) अब अपने system पर search कर के XML फैले को selete करे.

8) उसके बाद Upload पर click कर दे.



तो दोस्तो, इस तरह से आप अपने blog मे custom template upload कर सक्ते है. और Backup भी ले सकते है. उम्मीद करता हु की आपको ये post पसंद आई होगी. और मेरे बताये गये सभी steps भी समझ मे आ गये होंगे. अगर आपका कोई सवाल या daut है तो आप हमे comment करके पूछ सकते है. इसके अलावा इस पोस्ट को share करे और Take knowledge free को Follow करे. जिससे कि आपको हमारे सभी नये posts की notifications लगातार मिलती रहे.

अपना कीमती समय देने और हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका।

Thanks 🤗 / धन्यावाद 🙏